Answer for वैद्युतिक ऊर्जा क्या होती है
किसी वैद्युतिक मशीन की कार्य करने की क्षमता, उसकी वैद्युतिक ऊर्जा कहलाती है। . इसका प्रतीक तथा मात्रक जूल या वाट-घन्टे है। जूल का प्रतीक J तथा वॉट-घन्टे का प्रतीक Wh है।
अतः वैद्युतिक ऊर्जा = कृत कार्य
E = जूल या वाट-घन्टे
1Wh = 3600 जूल
`1 kWh = 1000 Wh
= 3.6 x 106 जूल
यूनिट (Unit) – विद्युत व्यय का व्यापारिक मात्रक ‘बोर्ड ऑफ ट्रेड यूनिट’ या केवल ‘यूनिट’ कहलाता है।
1 यूनिट = 1 kWh
= 1000 वाट-घन्टे = 3.6 x 106 जूल
या 1 यूनिट = वाट x घन्टे /1000