Answer for वैद्युतिक शक्ति क्या होती है
किसी वैद्युतिक मशीन की कार्य करने की दर शक्ति कहलाती है। इसका प्रतीक P है। इसका यांत्रिक मात्रक जूल/सेकंड और वैद्युतिक मात्रक वॉट है।
P = W/t
यहाँ, P = वैद्युतिक शक्ति, वाट में
w= कार्य, जूल में
t = समय, सैकेण्ड में
w= Q.V. (सूत्र 2.8 के अनुसार)
या W= 1.t.v
अतः P = l.t.V/t
या P = V.l
वैद्युतिक शक्ति के बड़े मात्रक
(i) किलो वॉट kW = 1000 वाट
(ii) अश्व शक्ति, (ब्रिटिश) = 746 वाट
(iii) अश्व शक्ति (मीट्रिक) = 735.5 वाट