Answer for वोल्टेज क्या होती है
वोल्टेज
दो आवेशित वस्तुओं के वैद्युतिक विभव में अन्तर, विभवान्तर (Potential Different) या वोल्टेज कहलाता है। इसकी इकाई वोल्ट V है और उसे V से दर्शाया जाता है। इसे निम्न वर्गों में विभाजित किया जा सकता है
1. लो वोल्टेज (Low Voltage)-250 वोल्ट तक
2. मीडियम वोल्टेज (Medium Voltage)-250 वोल्ट से 650 वोल्ट तक
3. हाई वोल्टेज (High Voltage)-650 वोल्ट से 11,000 वोल्ट तक
4. एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज (Extra High Voltage)-11000 वोल्ट से अधिक 220 किलो वोल्ट तक