Answer for व्यापार मेला किसे कहते है

छोटे-छोटे फैशन शो करने के बाद जब उनके काम की प्रशंसा तथा लोकप्रियता बढ़ती है तो उन डिज़ाइनरों के हौंसले बलन्द होते हैं। बडी-बडी प्रदर्शनी में फिर वे अपने स्टाइल लगा कर अपने कामों को बुलन्दियों पर ले जाने के लिए वहाँ पर भी अपने काम का प्रदर्शन करते हैं। Trade Fairs में तो अनेकों देशों के लोग भी देखने आते हैं तथा विदेशी नागरिक भी होते हैं। इस प्रकार काम का बहुत अच्छा प्रचार हो जाता है और डिज़ाइनरों का नाम भी लोकप्रियता प्राप्त करता है। भारतीय फैशन डिजाइनर रितु कुमार ने इसी प्रकार प्रसिद्धि प्राप्त करके पैरिस में अपना फैशन शो किया था। जिसकी विशेषता यही थी कि भारतीय पोशाकों को Modify करके बनाया गया था और वहाँ पर उन ड्रैसिस ने बहुत लोकप्रियता प्राप्त की थी। इस प्रकार Trade Fairs में अपने काम का प्रदर्शन करना एक बहुत बड़ी विशेषता होती है, क्योंकि वहाँ आने वाले दर्शक देश विदेशों सभी स्थानों से आते हैं और बहुत सामान खरीदा जाता है।

Back to top button