Answer for शरीर के विकास के क्या नियम होते है
वस्त्रों में कटाई के समय उचित इनलेज़ मार्जिन, एवं टरनिंग रखना होता है। यह सब हम इसलिए रखते हैं, क्योंकि शरीर विभिन्न-विभिन्न अवस्थाओं में बढ़ता रहता है। कपड़ा छोटा होने पर या परिवर्तन (alteration) आने पर ठीक करने के लिए हम इनलेज़, टरनिंग का ही सहारा लेते हैं। अतः शरीर किस उम्र में कितना, कहाँ से बढ़ता है, यह जानना आवश्यक है।