Answer for शैम्पू कितने प्रकार के होते है
शैम्पू कितने प्रकार के होते है
1. Plain Shampoo
2. Egg Shampoo
3. Anti-dandruff Shampoo
4. Herbal Shampoo
5. Lemon Shampoo
6. Almond Shampoo
7. Protein Shampoo
8. Cake Shampoo
9. Cream Shampoo
10. Paste/Liquid Shampoo
11. Amla Shampoo
PLAIN SHAMPOO IMPLEMENTS क्या होते है
Shampoo, Comb, Brush, Towel, Neck strips
PROCEDURE PREPARE THE CLIENT क्या होते है
Neck strip को गर्दन के आस-पास रखें। इसकी जगह छोटा towel भी प्रयोग कर सकते हैं।
PROCE क्या होता है
101 towel लेकर भी प्रयोग किया जा सकता है। एक बड़ा towel लेकर कंधों के ऊपर ले जाकर आगे की तरफ cover करें। सिर से सभी सूईयां बगैरा उतार लें। बालों को brush करें ताकि सभी knots ठीक हो जायें। client को shampoo bowl के पास ले जाकर comfortable position में बिठायें। फिर पानी का तापमान अपनी कलाई पर नोट करें। अपना बायां हाथ इस प्रकार रखें कि अंगूठा client के left temple पर आए। अब बालों को पानी से गीला करें। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि पानी client के face पर न पड़े।
बालो में शैम्पू कैसे लगाए
पानी में shampoo पतला करें और उसको Hair line से लगाना शुरू करें। अपने बायें हाथ से scalp पर shampoo लगाएं। shampoo को sides, top और सिर की backside पर लगाएं।