Answer for सर्वर स्लेक्शन किसे कहते है

नेटवर्क इंस्टॉल करते समययह आम मोह होता है कि क्यों न अपने मौजूदा पीसी का इस्तेमाल ही सर्वर के रूप में कर लिया जाए। चूंकि सर्वर पीसी की कीमत करीब दोगुनी होती है, इसलिए यह मोह और बढ़ जाता है। लेकिन इस मोह से अगर आप बच पाएं तो वही ठीक है। पीसी सर्वर में पैसा लगता जरूर है, लेकिन नेटवर्क को ठीक ढंग से चलाने के लिए यह जरूरी ही है। पीसी और पीसी सर्वर की तुलना करते समय आपको दो बातों पर जरूर गौर करना चाहिए।
 
– पहली बात यह कि पीसी के भीतर तेज गति का प्रोसेसर डाल देने भर से आप पीसी सर्वर नहीं बना ले सकते। न ही पीसी में हार्ड डिस्क की जगह बढ़ा कर या मेमोरी ज्यादा डालकर आप ऐसा कर सकते हैं।
 
→ दूसरी बात यह है कि जब किसी गड़बड़ी की वजह से पीसी ठहरता है तो उससे सिर्फ एक यूज़र का काम रुकता है। लेकिन सर्वर के रुक जाने का मतलब है पूरे नेटवर्क का हर जाना।
 
– पीसी सर्वर को और बारीकी से समझना जरूरी है। तो आइए इसके अलग-अलग पहलुओं पर ध्यान दें। तभी हम पीसी से सर्वर की तुलना कर सकते हैं और दोनों के बीच अंतर को समझ सकते हैं। .

Back to top button