Answer for सान्वा P-3 मल्टीमीटर से इण्डक्टेंस का मान कैसे ज्ञात किया जाता है ?
सान्वा P-3 मल्टीमीटर की सहायता से किसी क्वायल के इण्डक्टेंस का मान भी ज्ञात किया जा सकता है। इण्डक्ट्रेस की ईकाई हैनरी (H) होती है। हैनरी एक बड़ी ईकाई है। इससे छोटी ईकाईयाँ मिली हैनरी तथा माईक्रोहैनरी है। सान्वा P-3 मल्टीमीटर में 10M AC की रेंज में इण्डक्टेंस का मापन किया जाता है। इण्डक्टेंस की रीडिंग ON 10V AC लिखे स्केल पर लिया जाता है। इस स्केल के बांयी ओर L(H) तथा 50C/S एवं 60C/S लिखा हुआ है। इस स्केल के द्वारा 10 मिली हैनरी से अनन्त तक किसी भी इण्डक्टेंस का मान ज्ञात किया जा सकता है।
सान्वा P-3 मल्टीमीटर से 1 मेगा ओम से अधिक मान के रजिस्टेंस का मापन करना।
सान्वा P-3 मल्टीमीटर में ऐसे तो सामान्य रूप से 1 मेगा ओम तक के रजिस्टेंस का मान ज्ञात किया जा सकता है। पर इस मल्टीमीटर में 1 ओम से भी अधिक मान वाले रजिस्टेंस का मान भी ज्ञात किया जा सकता है। इस रजिस्टेंस का मान 250V DC की रेंज में ज्ञात किया 1 मेगा ओम से अधिक मान वाले रजिस्टेंस का मान ज्ञात करने के लिये उस रजिस्टेंस को 250V AC सप्लाई देते हुये उसे एक BY127 डायोड की सहायता से मल्टीमीटर के 250V DC वाली रेंज में चित्रानुसार कनेक्ट करें। अब रीडिंग को ON D.C. 250V RANGE लिखे स्केल पर पढ़े। इस स्केल के बांयी ओर M2 लिखा। | | रजिस्टेंस को मापना हुआ है। इस प्रकार इस स्केल से आप । रजिस्टेंस के M2 की रीडिंग ले सकते हैं।