Answer for सान्वा P-3 मल्टीमीटर से DC वोल्टेज को कैसे नापा जाता है ?

किसी भी सर्किट के लोड में AC या DC वोल्टेज को नापने के लिये, मल्टीमीटर को लोड के साथ पैरलल में नीचे दिखाये गये चित्रानुसार लगाया जाता है। | सान्वा P-3 मल्टीमीटर में DC वोल्टेज के मापन के लिये कुल चार रेंज दी गई है। जो कि 10 50V, 250 तथा 1000V की है।
 
पहली रेंज :
10V DC/की रेंज में वोल्टेज को नापते समय D.C.V3 A स्केल का ए/से 10 पाठ्यांक वाले स्केल का उपयोग किया जाता है। इस स्केल के एक छोटे खाने का मान/6.2V अर्थात् 200 मिलीवोल्ट होता है।
 
दुसरी रेंज:
50V DC की रेंज में वोल्टेज नापते समय D.C, V & A स्केल के 0 से 50 पाठ्यांक वाले स्केल का उपयोग किया जाता है। इस स्केल के एक छोटे खाने का मान 1V होता है।
 
तीसरी रेंज;
250V DC का रेंज में वोल्टेज को नापते समय |DC V & | मल्टीमीटर द्वारा DC वोल्टेज का मापन A स्केल के 0 से 250 पाठ्टाांक वाले । स्केल का उपयोग किया जाता है। इस स्केल के एक छोटे खाने का मान 5 वोल्ट होता है।
 
चौथी रेंज :
1000V DC की रेंज में वोल्टेज को नापते समय D.C. V & A स्केल के 0 से 10 पाठ्यांक वाले स्केल का उपयोग किया जाता है। अब इस रेंज में जो कुछ भी पाठ्यांक प्राप्त होता है। उसे 100 से गुणा करने पर 1000V के रेंज की रिडिंग प्राप्त हो जाती है। इस स्थिति में, इस रेंज के लिये स्केल के एक छोटे खाने का मान 20V होता है।

Back to top button