Answer for सावा P-3 मल्टीमीटर से रजिस्टेंस का मान कैसे पता किया जाता है ?

सान्वा P-3 मल्टीमीटर से हम केवल DC करेंट को ही नाप सकते हैं। AC करेंट को नहीं। इस मल्टीमीटर में DC करेंट को नापने के लिये तीन रेंज, क्रमश: 250 मिलीएम्पीयर, 10 250mA मिलीएम्पीयर और 0.25 मिलीएम्पीयर अर्थात् 250 माइक्रोएम्पीयर दी गई है। इस MODERN मीटर से हम अधिक से अधिक 250 मिलीएम्पीयर करेंट को नाप सकते हैं। इस LOAD मीटर में करेंट को नापने की सबसे छोटी रेंज 250 माइक्रोएम्पीयर की है। करेंट को । नापने के लिये मल्टीमीटर को सर्किट में लोड के सीरिज में लगाया जाता है। इस मीटर द्वारा करेंट नापने की विधि को नीचे दिये गये चित्र में बताया गया है। मल्टीमीटर के द्वारा Dc करन्ट का मापन
 
पहली रेंज :
इस मल्टीमीटर में करंट नापने की सबसे छोटी रेंज 0.25 मिली एम्पीयर अर्थात् 250 माईक्रोएम्पीयर की है। इस रेंज में करेंट के मापन के लिये मीटर के DC V&A स्केल के 0 से 250 वाले स्केल का उपयोग करते हैं। तथा यह मान माइक्रोएम्पीयर में पढ़ते हैं। इस स्केल में एक छोटे खाने का मान 5 माइक्रोएम्पीयर होता है।
 
दुसरी रेंज:
करेंट नापने की दुसरी रेंज इस मल्टीमीटर में 10mA की है। इस रेंज में करेंट का मान पढ़ने के लिये D.C.V & A स्केल का 0 से 10 वाले स्केल का उपयोग किया जाता है। इस स्केल में एक छोटे खाने का मान 0.2mA अर्थात् 200 माइक्रोएम्पीयर होता है।
 
तीसरी रेंज :
इस मल्टीमीटर में करेंट नापने की सबसे बड़ी रेंज 250 मिलीएर्पयर की है। 250 मिलीएम्पीयर की रेंज में करेंट नापते समय D.C.V & A स्केल का 0 से 250 वाले स्केल का ही उपयोग किया जाता है। इस रीडिंग को मिलीएम्पीयर में पढ़ा जाता है। इस स्केल में एक छोटे खाने का मान 5 मिली एम्पीयर होता है।

Back to top button