Answer for सावा P-3 मल्टीमीटर से AC वोल्टेज को कैसे नापा जाता है ?

सान्वा P-3 मल्टीमीटर के द्वारा हम DC वोल्टेज के अलावा AC वोल्टेज को भी नाप सकते हैं। इस मल्टीमीटर में AC वोल्टेज को नापने की कुल पाँच रेंज, क्रमश: 10V, 50V, 250V, 500V तथा 1000V की रेंज दी गई है। इस मीटर द्वारा AC वोल्टेज को ठीक उसी तरह मापा जाता है जिस तरह DC वोल्ट को मापा जाता है।
10V की रेंज में AC; वोल्टेज नापने के लिये D.C.V& A स्केल के ऊपर बने AC 10V स्केल का उपयोग किया जाता है। AC 10V इस स्केल के दांयी ओर लिखा हुआ है।50 वोल्ट और 250 वोल्ट्स की रेंज में AC वोल्टेज नापने के लिये D.C.V & A स्केल के 0 से 50 और 0-250V वाले पाठ्यांक का उपयोग किया जाता है। AC 500M की रेंज में वोल्टेज नापने के लिये D.c. V& A स्केल के 0 से 50 वाले पाठ्यांक में 10 से गुणा कर वास्तविक पाठ्यांक प्राप्त किया जाता है।
इसी प्रकार AC 1000V की रेंज में वोल्टेज नापने के लिये DC V & A स्केल से 0-250V पाठ्यांक का

Back to top button