Answer for सीमेंट कैसे बनता है

सीमेन्ट बनाने में दो वस्तुओं का प्रयोग होता है. जिनमें कैल्केरिअस (Calcareous ) जिसमें कैल्सियम (Calcium) या चूना मुख्य घटक होता है जैसे लाइम स्टोन, चाक (Chalk) तथा मार्ल (Marl) आदि आते हैं तथा दूसरी आरजिलेसिअस (Argillaceous) वस्तुएं हैं जिनमें अलुमिना (Alumina) मुख्य घटक हैं जैसे शेल (Shale) और लेटराइट (Laterite) आदि।
भिन्न भिन्न घटक जिनका प्रयोग सीमेन्ट के निर्माण में किया जाता है, वह निम्न प्रकार से है .घटक का नाम सामान्य अनुपात में जिसमें प्रयोग होता है।
लाइम (CaO) – 60 से 67%
सिलिका (S1O2) – 17 से 25%
अलुमिना (Al2O3) – 3 से 8%
आयरन आक्साइड (Fe2O3) – 0.5 से 6%
मैगनिसियम आक्साइड (MgO) – 0.1 से 4%
सल्फर ट्राइआक्साइड (SO3) – 1 से 3%
न घुल सकने वाले तत्व – 1.5% से अधिक नहीं
जलने पर कमी – 4% से अधिक नहीं
जिप्सम – यह पीसने के समय 3 से 4% तक मिलाया जाता है।

Back to top button