Answer for सीरिज में आवश्यकता से कम बल्ब लगाने पर क्या होगा?

यदि हम इस सीरिज में 37 से कम बल्ब लगायेंगे तो प्रत्येक बल्ब को 6V से ज्यादा सप्लाई मिलने लगेगी। 6V से अधिक सप्लाई मिलने के कारण सीरिज के किसी भी बल्ब के फ्यूज होने की संभावना बनी रहेगी। और यदि कोई भी एक बल्ब फ्यूज होता है तो पूरी सीरिज सर्किट ब्रेक हो जाती है, जिससे सीरिज के शेष सभी बल्ब भी जलना बंद कर देते हैं।
 
सीरिज में आवश्यकता से अधिक बल्ब लगा देने पर क्या होगा?
यदि इस सीरिज में 37 से अधिक बल्ब लगा दिये जायें तो सीरिज में लगे सभी बल्बों को आवश्यक 6V से कम सप्लाई मिलेगी जिसके कारण सीरिज के बल्ब अपनी पूर्ण रोशनी के साथ नहीं जल पायेंगे।
 
सीरिज सर्किट में लगे विद्युत उपकरणों की करन्ट केपेसीटी
चूंकि सीरिज सर्किट में प्रत्येक बिन्दु पर करन्ट का मान समान होता है, अत: सीरिज सर्किट में लगे सभी विद्युत उपकरणों की करेंट केपीसीटी एक समान होनी चाहिये। जैसे कि उपरोक्त उदाहरण में अर्थात बल्बों की सीरिज सर्किट में, कोई भी एक बल्ब अधिक करन्ट केपेसीटी का होगा तो इस सीरिज सर्किट में बहने वाले करन्ट का मान भी इस बल्ब की करन्ट केपेसीटी के हिसाब से बढ़ जायेगा, जिसे सर्किट में लगे अन्य बल्ब सहन नहीं कर पायेंगे और कोई भी बल्ब फ्यूज होकर सर्किट को ब्रेक कर देगा। अत: सीरिज सर्किट के लिये सारांश में यह कहा जा सकता है कि सीरिज सर्किट में लगे सभी बल्बों की कुल वोल्टेज केपेसीटी का योग सर्किट को दी गई सप्लाई के बराबर होना चाहिये तथा सभी बल्बों की करन्ट केपेसीटी एक समान ही होनी चाहिये।

Back to top button