Answer for सीरिज सर्किट (SERIES CIRCUIT) किसे कहते है ?
जब दो या दो से अधिक विद्युत उपकरणों को आपस में एक के बाद एक क्रम से जोड़ दिया जाता है तो यह एक सीरिज सर्किट कहलाती है। सीरिज सर्किट में सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात यह है कि सर्किट में लगे सभी उपकरणों की वोल्टेज केपेसीटी का योग, सर्किट में दी जा रही सप्लाई के बराबर होनी चाहिये, अन्यथा सर्किट में लगे उपकरण अपनी क्षमता से कम या ज्यादा कार्य करने लगेंगे।
आपने घरों में सजावट के लिये उपयोग की जाने वाली छोटी-छोटी बल्बों की कतारों को अवश्य ही देखा होगा। बल्बों की ये कतारें बल्बों को सीरिज में जोड़कर ही बनाई जाती हैं।
इस सीरिज में लगने वाले बल्बों की कुल संख्या, इसमें उपयोग किये जाने वाले एक बल्ब की वोल्टेज केपेसीटी के आधार पर निकाली जाती है। उदाहरण के लिये 220V की मेन्स सप्लाई में 6 वोल्ट वाले बल्बों की एक सीरिज बनाना चाहते हैं तो हमें 220/6 = 36.66 = 37 बल्ब लगाने होंगे, क्योंकि सीरिज सर्किट में सभी बल्बों की वोल्टेज केपेसीटी जुड़ जाती है।