Answer for सीसा आवरण युक्त (Lead Covered Wire) क्या होता है
इनमें VIR अथवा PVC अचालक आवरण के ऊपर सबसे अंत में सीसे का आवरण होता है। यद्यपि इसमें पर्याप्त यांत्रिक सुदृढ़ता होती है परन्तु इसमें निम्नलिखित अवगुण भी होते
(1) यदि तार को किसी बिन्दु पर 2-3 बार मोड़ दिया जाए तो सीसे का आवरण चटक सकता है और अचालक आवरण भी खराब हो सकता है। चटके हुए स्थानों से केबिल में पानी भी घुस सकता है।
(2) तापमान में अचानक परिवर्तनों से अथवा यांत्रिक कम्पनों से सीसा अपना आकार परिवर्तित कर सकता है।
(3) अचालक आवरण के दोषयुक्त होने पर विद्युत धारा, धात्विक आवरण में क्षरित (Leak) हो सकती है; अत: धात्विक आवरण भली प्रकार भू-संयोजित होना चाहिए।