Answer for सेकन्डरी सैल (Secondary Cell) किसे कहते है
वह सैल जिसे बार-बार विद्युत से आवेषित करके वैद्युतिक ऊर्जा प्रदान करने के लिए उपयोग किया जाता है, सेकन्डरी सैल कहलाता है। इसमें एक बार भरा गया इलैक्ट्रोलाइट अनेक वर्षों तक कार्य करता है। वास्तव में ये सैल विद्युत उत्पन्न नहीं करते बल्कि उसे एकत्र करते हैं इसीलिए इन्हें संचायक सैल (accumulator) भी कहते हैं। इसकी प्रमुख किस्में हैं-लैड-एसिड सैल, एडीसन सैल, निकिल कैडमियम सैल।