Answer for सेक्शन फार्मेटिंग पेज सेटअप कैसे किए जाते है
सेक्शन फार्मेटिंग को एक्सेस करने के लिये पेज लेआउट रिबन टैब को प्रयोग करें। इसमें दिये पेज सेटअप सेक्शन आपको सेक्शन फार्मेटिंग से जुड़े अनेक एट्रीब्यूट उपलब्ध कराता है। निम्न चित्र में आप पेज सेटअप नामक भाग के विकल्पों को देख सकते हैं
टिप: यदि वर्ड 2010 में आपको स्क्रीन पर पेज लेआउट रिबन दिखाई नहीं दे रहा है। तो इसे सामने लाने के लिये वर्टिकल रूलर को डबल क्लिक करें। इसके अलावा आप वर्ड की विंडो के बायें किनारे में डाक्यूमेंट एरिया को भी डबल क्लिक कर सकते हैं। पेज सेटअप नामक भाग में निम्न विकल्प होते हैं जिनका प्रयोग करके आप पेज-लेआउट को अपने कार्य की आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैं
-> Margins
> Orientation
-> Size
> Columns Breaks
= Line Numbers >
> Hyphenation –
मार्जिन आप वर्ड 2010 में दिये मार्जिन ड्रॉप-डाउन लिस्ट का प्रयोग करके अनेक प्रिसेट का प्रयोग कर सकते हैं। यदि डाक्यूमेंट में एक से ज्यादा सेक्शन हैं तो इन प्रिसेट को करेंट डाक्यूमेंट सेक्शन में एप्लाई कर सकते हैं। निम्न चित्र में आप Margin ड्रॉप-डाउन लिस्ट को देख सकते हैं।
– यहां पर आप देख सकते हैं कि अनेक प्रिसेट सामने हैं, इनमें से जिसे भी प्रयोग करना है उस पर क्लिक करें। यदि इन दिये हुए मार्जिन्स से आपका काम नहीं हो रहा है तो आप इसमें दिये कस्टम विकल्प को प्रयोग कर सकते हैं। जब आप इस विकल्प को क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर पेज सेटअप डायलॉग बॉक्स का मार्जिन टैब सामने आ जायेगा।
– आप यदि टॉप और बॉटम मार्जिन को एडजस्ट करना चाहते हैं तो वर्टिकल रूलर की नीली और सफेद बाउंड्री को ड्रैग करें।
– टॉप मार्जिन को बढ़ाने के लिये टॉप बार्डर को नीचे की ओर ड्रैग करें। इसी तरह से बॉटम मार्जिन को बढ़ाने के लिये बॉटम बार्डर को ऊपर की ओर ड्रॉ करें। यदि आप ड्रैग करते समय मार्जिन सेटिंग को डिस्प्ले करना चाहते हैं तो ऑल्ट की को दबायें।
– इस लिस्ट में मार्जिन्स से सम्बन्धित जो प्रि-सेट दिये गये हैं यदि वे आपके कार्य के अनुरूप नहीं हैं तो आप इसमें दिये विकल्प Custom Margins…. को प्रयोग करके मनचाहे मार्जिन को सेट कर सकते हैं। इस विकल्प पर क्लिक करने से इसका विकल्प बॉक्स स्क्रीन पर इस तरह से डिस्प्ले होगा
– इस विकल्प बॉक्स में दिये मार्जिन नामक भाग में आप टॉप, बॉटम, लेफ्ट और राइट मार्जिन को सेट कर सकते हैं। ”
– इसके अलावा गटर स्पेस और गटर पोजीशन को भी सेट किया जा सकता है। इस कार्य के लिये इन्हीं नामों से दिये विकल्पों में मान टाइप करना होगा।
– टाइप किये मान का क्या प्रभाव होता है इसे साथ में ही प्रि-व्यू विंडो में देखा जा सकता है।
– यदि आप इस मार्जिन को केवल एक पेज पर प्रभावी करना चाहते हैं या एक से ज्यादा पेजों पर तो इसकी सेटिंग करने के लिये Apply to नामक विकल्प को प्रयोग करें। जब इस . विकल्प को खोलेंगे तो आपके सामने इसकी विंडो डिस्प्ले होगी।
– यहां पर आपको दो विकल्प दिखाई दे रहे हैं, एक का नाम Selected Sections है और दूसरे का नाम Whole Document है।