Answer for सॉलिड पंच क्या होता है

सॉलिड पंच Solid Punch इस पंच का प्रयोग किसी शीट या गर्म लोहे के पीस में आर-पार छिद्र करने के लिए किया जाता है। इसके द्वारा एक ही साइज के छिद्र करना असम्भव होता है। इसका प्रयोग शीट मेटल शॉप या बढ़ईगिरी (Sheet Metal Shop Or Black Smithy) में किया जाता है। छिद्र करते समय शीट के नीचे पंच के अनुरूप डाई रखनी आवश्यक होती है।

Back to top button