Answer for सौव्वा P-3 मल्टीमीटर से मिली वोल्ट को कैसे ज्ञात किया जाता है ?

सान्वा P-3मल्टीमीटर में वैसे तो मिली वोल्ट्स को नापने के लिये कोई रेंज नहीं दी गई है फिर भी हम इस मल्टीमीटर के 250my तक के वोल्टेज को नाप सकते हैं। हम जानते है कि इस मल्टीमीटर में DC करंट को नापने के लिये तीन रेंज क्रमश: 250mA, 10mA तथा 0.25 मिली एम्पीयर की रेंज दी गई है। इन रेनों में करेंट के मापन के लिये हम इस मीटर को लोड के सीरिज में लगाते हैं। अब यदि हम 0.25 मिली एम्पीयर की रेंज में, मीटर को लोड के पैरलल में लगा दें तो प्राप्त होने वाला पाठ्यांक मिली वोल्टेज का होगा। इस प्रकार इस मल्टीमीटर के द्वारा हम 250 मिली वोल्ट तक के वोल्टेज को नाप सकते हैं। इस स्थिति में मीटर के D.c, V & A स्केल के (0 से 250 पाठ्यांक वाले स्केल का उपयोग किया जाता है। इस रिडिंग के दौरान इस स्केल के एक छोटे से खाने का मान 5 मिली वोल्ट होता है।

 

 

Back to top button