Answer for स्टार संयोजन (Star Connection Y) क्या होते है

इस संयोजन में तीनों वाइन्डिंग्स के A, B और C सिरे क्रमशः R, Y तथा B फेजेज से संयोजित किए जाते हैं और शेष तीनों सिरों को एक जगह जोड़कर एक स्टार-बिन्दु (star-point) बना दिया जाता है जिसे न्यूट्रल (neutral, N) भी कहते हैं। इस संयोजन में
करंट = फेज करंट
यहाँ लाइन करंट = किन्हीं दो फेज वाइन्डिग्स में से प्रवाहित होने वाली करंट

फेज करंट = किसी एक फेज वाइन्डिंग में से प्रवाहित होने वाली करंट
लाइन वोल्टेज = किन्हीं दो फेजेज के बीच विद्यमान वोल्टेज
फेज करंट = एक फेज तथा न्यूट्रल के बीच विद्यमान वोल्टेज।

Back to top button