Answer for ‘स्टिक’ किसे कहते है
जैसे एक Stick पूरी Body को बैलेंस देती है उसी प्रकार से यह Line of symmetry हमारे स्केच को stick की तरह मध्य से साधे हुए है। यह सिर से लेकर पैर तक स्केच के मध्य में रहते हुए इसके दाएं तथा बाएं दोनों ओर से बराबर बॉडी का स्केच बनता है। अतः यह Line of symmetry स्केच के सारे रूपों में अर्थात् फिगर (Figure) तथा Fashion Drawing बनाने में पूरा सहयोग करती है। एक Line of Symmetry बनाने के लिए एक simple stick figure खीचों और उस पर दोनों तरफ जो फिगर बनाना चाहते हो वह बनाते जाओ, यही Stick का काम करेगी जैसा कि अगले पृष्ठों में स्केच बना है, उसमें मध्य में stick नज़र आएगी। ‘