Answer for स्त्रों पर आयरन कैसे किया जाता है
सूती वस्त्रों पर सूख जाने पर ही कपड़ों पर पानी छिड़कने से नरम करके ही प्रैस करनी चाहिए। ऑटोमेटिक प्रैस का रेग्यूलेटर cotton पर करके प्रैस करनी चाहिए ताकि वस्त्रों के जलने की चिंता न हो। गर्म वस्त्रों पर आयरन तो तेज गर्म करते हैं किन्तु कपड़ो पर डायरेक्ट प्रैस नहीं रखी जाती है, वरन् पुराना महीन कपड़ा डालकर तब प्रैस करनी चाहिए ताकि उसके रेशे जलने न पाएं तथा आयरन को घसीटना नहीं चाहिए। नीटिड वस्त्रों पर भी पुराना कपड़ा डालकर प्रैस को उठा-उठा कर रखना चाहिए ताकि वस्त्र की पोजीशन ठीक पहले जैसी ही रहे। रेशमी वस्त्र भी कोमल व मुलायम होते हैं। उनको भी उल्टी तरफ से आयरन करें अथवा रेग्यूलेटर को silk पर करके कपड़े प्रैस करें। इन सभी तरीकों का, विधियों का ध्यान करके काम करना चाहिए ताकि वस्त्रों की चमक, शेप सब ठीक ठाक रहें। धुले वस्त्रों को ढंग से तह लगा कर रखें। बताए गए तरीके से प्रैस करें तथा सुरक्षित स्थान पर रखें।