Answer for हर्माफ्रोडाइट कैलीपर क्या होता है
हर्माफ्रोडाइट कैलीपर Hermaphrodite Caliper इस कैलीपर की एक टाँग अन्दर की ओर मुड़ी रहती है तथा दूसरी नोकदार होती है। इस टाँग की सहायता से समानान्तर लाइन या किसी गोल शाफ्ट के फेस पर उसका सेन्टर मालूम किया जा सकता है।
आवश्यकता होने पर इसकी लैग अन्दर के स्थान पर बाहर को भी मोड़ी जा सकती है। एक हर्माफ्रोडाइट कैलीपर को चित्र में दर्शाया गया है। इसको जैनी कैलीपर (Jenny Caliper) या ओड लैग (Odd Leg) कैलीपर भी कहते हैं।