Answer for हस्त हथौड़ा क्या है

हल्के प्रकार के कार्यों के लिए हैंड हथौड़ा प्रयोग किया जाता है। इनका वजन 0.125 किग्रा से 1.5 किग्रा तक होता है। वजन के अनुसार उसमें हत्थे को फिट किया जाता है, जिसकी लम्बाई क्रमशः 25 से 35 सेमी तक रखी जाती है। अग्र पृष्ठ पर दिए चित्र में हथौड़े के मुख्य भाग प्रदर्शित किए गए हैं। इनमें से चोट मारने के लिए पीन (Pein) तथा फेस (Face) को प्रयोग किया जाता है। इसीलिए इन दोनों भागों को हार्ड तथा टेम्पर (Hard And Temper) किया होता है। पीन तथा फेस के बीच के भाग को पोस्ट (Post) कहते हैं। इसे नरम (Soft) रखा जाता है जिससे हथौड़ा टूटे नहीं। साधारणतः हथौड़े कास्ट स्टील (Cast Steel) या कार्बन स्टील (Carbon Steel) को फोर्ज करके बनाए जाते हैं तथा बाद में फेस तथा पीन को हार्ड व टेम्पर किया जाता है। पोस्ट में बना छिद्र (Hole) दीर्घवृत्त (Ellipse) के आकार का होता है। इसमें एक लकड़ी का हैण्डिल (Handle) ठोंककर उसमें वेज (Wedge) लगा दिया जाता है, जिससे कि हथौड़ा हैण्डिल से बाहर न निकल सके।बाजार से हथौड़ा खरीदते समय हमें उसका वजन (Weight) तथा पीन (Pein) का आकार बताना होता है। मार्किंग जैसे हल्के कार्यों के लिए 250 ग्राम का हथौड़ा प्रयोग किया जाता है तथा भारी कार्यों के लिए आवश्यकतानुसार 15 किग्रा तक का हथौड़ा प्रयोग किया जा सकता है।

Back to top button