Answer for हाफ फाइल क्या होती है
अर्द्ध गोल रेती
Half Round File जैसा कि नाम से विदित है, इस रेती की अनुप्रस्थ काट अर्द्धवृत्त के समान होती है। इसका भी प्वॉइण्ट की ओर का एक-तिहाई भाग टेपर में होता है। इस रेती की वक्र सतह पर सिंगल-कट दाँते होते हैं तथा फ्लैट सतह पर डबल-कट दाँते होते हैं। इस रेती का उपयोग समतल (Flat) तथा वक्र (Curved) दोनों प्रकार की सतहों को रेतने के लिए किया जाता है।