Answer for हाफ राउण्ड छेनी Half Round Chisel क्या होती है

हाफ राउण्ड छेनी
जैसा कि नाम से ही विदित है, इस छेनी के आगे के टेपर भाग को अर्द्धवृत्ताकार आकार का बनाया जाता है। इसके सिरे पर कटिंग एज बनाई जाती है। इसकी कटिंग एज की चौड़ाई बहुत कम होती है। इस छेनी का प्रयोग हब आदि में को-वे (Key-Way) काटने या ब्रासों में ऑयल ग्रूव बनाने के लिए किया जाता है।

Back to top button