Answer for हेयर कलर का बेज शेड कौन सा होता है
हेयर कलर का बेज शेड कौन सा होता है
-ब्लैक -डार्क ब्राऊन .
-डार्केस्ट ब्राऊन -ब्राऊन
-लाइट ब्राऊन -डार्क ब्लाईड
-ब्लाईड -लाईट ब्लाईड
-वैरी लाइट
– ब्लाईंड -वैरी-वैरी लाइट ब्लाईड
हेयर कलर को कर ने के नियम कौन – कौन से है
1. ग्लोबल कलर-इसका अर्थ है सारे हेयर को कलर करने का ढंग। कलर करने का उपयोग व्हाइट हेयर के लिए और हेयर कलर को व्हाइट एवं डार्क करने के लिए किया जाता है। ग्लोबल हेयर कलर के नैचुरल कलर को मैचिंग और थोड़ा लाइट भी किया जाता है। ग्लोबल कलर स्किनटोन और व्हाइट हेयर पर आधारित होता है। ग्लोबल कलर करने के लिए 20/30 वाल्यूम डिवैल्पर का उपयोग किया जाता है।
ग्लोबल कलर कैसे किया जाता है
ग्लोबल हेयर करने से पहले इस बात को जांच लेना चाहिए कि हेयर वाश अच्छी प्रकार हुआ है या नहीं। इसके बाद ईयर टू ईयर पार्टिंग करना चाहिए। पीछे वाले हेयर के दो पार्ट करने चाहिएं। फिर इसके एक पार्ट में 1 से 1/2 इंच हेयर छोड़कर कलर करना चाहिए। कलर को उंगली से अच्छी तरह मसाज करके अप्लाइड करना चाहिए। इसी प्रकार हेयर के छोटे-छोटे सैक्शन को लेकर पूरे हेयर में कलर लगाना चाहिए। इसी प्रकार फर्स्ट एप्लीकेशन करना चाहिए। इसके बाद तुरन्त ही 1 से 1/2 इंच छोड़े हेयर में सैकिंड एप्लीकेशन करना चाहिए। इसको 20 वाल्यूम डिवैल्पर से ही करना चाहिए। कलर करने के 35 से 40 मिनट बाद हेयर को वाश करना चाहिए। कलर के खास शैंपू और कंडीशनर से ही हेयर को वाश करना चाहिए। फूल हेयर कलर फैशन शेड करना हो तो एप्लीकेशन के समय 20 या 30 वाल्यूम डिवैल्पर से किया जा सकता है।
2. हाईलाइटस-हेयर के मूल कलर से अधिक लाइट शेड से 30% से 50% हेयर में अलग-अलग ढंग से किये जाने वाले कलर को हाईलाइटस कहा जाता है। हाईलाइटस में हनी, ब्लाईंड, आलमंड, कापर, मिनमन, रैड, मजेटा, रैड, कापर रैड, ऐश ब्लाईंड, सिल्वर ब्लाईंड, प्लेटिनम ब्लाईंड, ग्रे, आईसबर्स, मिल्की, पर्ली ब्लाईंड आदि कलर हैं। रैड हाईलाइटस 6% से 9% डिवैल्पर द्वारा किया जाता है। ब्लाईंड हाईलाइटस 9% से 12% डिवैल्पर द्वारा किया जाता है
3. हेयर डाई-डाई हेयर को कलर देती है। इसको कैमीकल डाई भी कहा जाता है। हेयर डाई से कभी-कभी कैमीकल रिएक्शन होता है। इसलिए कानों के पीछे किसी पार्ट में इसको लगाकर देख लेना चाहिए। यदि रिएक्शन होता है तो इसका उपयोग नहीं करना चाहिए।