Answer for हैक-सा का उपयोग कहा होता है ?
हैक-सा का उपयोग सामान्यतः धातुओं सेबनी चीजों को काटने के लिये किया जाता है। जैसे हैक-सा कण्ड्यु ट पाईप, जी.आई.पाईप आदि को काटने के लिये इस हैक-सा का उपयोग किया जाता है। हैक-सा के चार मुख्य भाग निम्नलिखित है
1 फ्रेम (FRAME): यह धातु की पत्ती या पाईप का बना हुआ होता है।
2 ब्लेड (BLADE): हैक सा में लगने वाला ब्लेड टूल स्टील का बना हुआ होता है। इस पर बहुत बारिक दांते बने हुये होते हैं जो काटने के काम में आता है।
3 हेण्डल : हैक-सा में हेण्डल भी धातु का बना हुआ होता है, जो हैक सा को पकड़ने के काम में आता है।
4 फ्लाई नट (FLY NUT) : फ्लाईनट का उपयोग ब्लेड को फ्रेम में कसने या खोलने के लिये किया जाता है।