Answer for हैक-सा के कितने प्रकार होते है ?
हैक-सा दो प्रकार के होते हैं
1 फिक्स्ड हैक-सा (FIXED HACK-SAW)
2 एडजेस्टेबल हैक-सा (ADJASTABLE HACK-SAW)
फिक्स्ड हैक-साँ:
फिक्सड हैक-साँ, नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि इस हैक-सा के फ्रेम का आकार बिलकुल निश्चित होता है तथा इसमें एक निश्चित लंबाई के ही ब्लेड का उपयोग किया जा सकता है।
एडजेस्टेबल हैक-सॉ :
इस प्रकार के हैक-साँ की फ्रेम की साईज को आवश्यकतानुसार कम ज्यादा कर सकते हैं।