Answer for हैडर या फुटर पेज नंबर का प्रयोग कहा किया जाता है

हैडर या फुटर में पेज नंबरों का प्रयोग करने के लिये आपको Header & Footer नामक भाग में दिये Page Number नामक विकल्प को प्रयोग करना होगा। जब आप इस पर माउस प्वाइंटर ले जाकर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पेज नंबरों को प्रयोग करने की सूची इस तरह से डिस्प्ले होगी यहां पर आप देख सकते हैं कि इसमे पेज नंबर को प्रयोग करने के चार विकल्प हैं। इनका प्रयोग इनके नाम के अनुसार किया जा सकता है। यदि आपको पेज के ऊपरी भाग में पेज नंबर चाहिये तो इसमें दिये विकल्प Top of Page का प्रयोग करें।
– यदि आपको पेज के निचले भाग में पेज नंबर चाहिये तो Bottom of Page नामक विकल्प का प्रयोग करें। यदि आपको पेज के मार्जिन एरिया में पेज नंबर चाहिये तो Page Margins नामक विकल्प का प्रयोग करें। जहां पर आपका कर्सर है वहां पर पेज नंबर चाहिये तो Current Position नामक विकल्प को प्रयोग करें।

Back to top button