Answer for हैण्ड-ड्रिल मशीन का उपयोग कहा होता है ?
हैण्ड-ड्रिल मशीन का उपयोग लकड़ी के समानों में छेद करने के लिये किया जाता है। इस मशीन के जबड़े (J/4W) में आवश्यक साईज की बिट लगाई जाती है। इस हैण्ड-ड्रिल मशीन की साईज इसमें लगे जबड़े की क्षमता पर निर्भर करता है। इसे पकड़ने के लिये इसके उपरी हिस्से में लकड़ी का हैण्डल तथा घुमाने के लिये एक छोटा हैण्डल तथा गियर लगा हुआ होता है।