Answer for Accident किसे कहते है ?

कारखानों में विभिन्न प्रकार की मशीनों पर निरन्तर कार्य चलते रहते हैं, आवश्यक सामग्री विभिन्न माध्यमों के द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जायी जाती है। कहीं तेल पड़ा रहता है तो कहीं पर स्क्रैप, कहीं वैल्डिंग होती है तो कहीं पर तेजाब द्वारा पिकलिंग, कारीगर एक स्थान से दूसरे स्थान को कार्यवश तेजी से आते-जाते रहते हैं। इन सबके कारण कारीगरों के जीवन को पग-पग पर खतरा बना रहता है। जरा-सी असावधानी दुर्घटना का कारण बन सकती है। सावधानी बरत कर दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। अतः प्रत्येक कारीगर को कारखाने में उपलब्ध सुरक्षा-साधनों का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए।
 
औद्योगिक दुर्घटनाओं के कारण
तकनीकी विद्यार्थियों को अपने अध्ययनकाल में ही सुरक्षात्मक उपायों का अभ्यास करना चाहिए। यदि वे प्रारम्भ से ही सुरक्षा-नियमों व साधनों का उपयोग करने की आदत बना लेंगे तो जीवनपर्यन्त सुखी रहेंगे। कुशल मानव-श्रम हमेशा सुरक्षात्मक ढंग से कार्य करता है। अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए दुर्घटनाओं (accidents) के कारणों का ज्ञान होना आवश्यक है। सामान्यतः दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण निम्न हैं.

Back to top button