Answer for Banana Pack क्या होता है

Banana Pack क्या होता है
पके हुए केले को mash करें। अब दूध और गुलाब जल मिलाकर pack बना लें। अब face पर apply करो। 1 घण्टे तक रखें। अब हल्के गर्म पानी से धो लें। इस pack से skin soft होती है। wrinkles दूर हो जाती हैं। Lemon juice skin को vitamin देता है। Dull complexion साफ़ होता है और light effect होता है। Oily skin के लिए pure lemon pack wonderful effect करता है। एक या दो lemon लेकर उसको slice में काट कर face पर spread करें। Forehead, cheeks और chin पर भी। Eyes के area को छोड़ दें। इसको 15-20 मिनट तक रखें। हफ्ते में दो बारी करना है।
ताजे दूध की क्रीम को Beat करें। उसमें lemon juice डालकर mix करें। mixture गाढ़ा हो तो rose water mix करें।
ज़्यादा से ज़्यादा fruit juice या पानी का प्रयोग करें। ताज़ा lemon juice लेकर उसको dilute करें और सुबह खाली पेट लें। ज़्यादा मिर्च और fried food से परहेज़ करें। Green vegetables और fruit का प्रयोग करें।
Beauty aid के लिए टमाटर greasy skin हेतु प्रयोग करें। यह Black head और acne के लिए ज़रूरी है। टमाटर के slice लेकर defected area को rub करने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह complexion को remove करेगा और dark circle को भी ठीक करता है।

Beauty Pack क्या होता है
Beauty pack बनाने के लिए 10 ग्राम टमाटर का ताज़ा juice लें। उसमें seeds या टमाटर का छिलका नहीं होना चाहिए। थोड़ा-सा पानी में डालें। 20 ग्राम मुल्तानी मिट्टी लेकर इसमें mix करें। यदि mixture सख्त हो तो थोड़ा पानी मिला लें। थोड़ा astringent डालकर jelly type बना लें। इसको brush से face और neck पर apply करें। जब पानी सूख जाये तो हल्के गर्म पानी से धो लें। फिर ठण्डे से धोएं। आप घर में भी astringent तैयार कर सकते हो। एक चमच टमाटर का रस कुछ बूंद lemon juice डालकर mix करें। face पर apply करें। आधा घण्टा रखें। यह large porous के लिए अच्छा है।

Back to top button