Answer for BATTERY CHARGER क्या होता है

आजकल प्रायः सभी नगरों में विद्युत स्रोत ए.सी. होता है अत: बैट्री चार्जिंग के लिए बैट्री-चार्जर की आवश्यकता होती है। इसमें मुख्यतः –
(i) ट्रांसफार्मर,
(ii) रेक्टिफायर,
(iii) एम्मीटर,
(iv) वोल्टमीटर,
(v) वोल्टेज नियंत्रक स्विच,
(vi) करंट नियंत्रक आदि होते हैं।
सामान्यतः बैट्री चार्जर में एक से चार बैट्री तक एक साथ चार्ज करने का प्रबन्ध होता है। आवश्यकतानुसार छोटे-बड़े बैट्री चार्जर बनाए जा सकते हैं। बैट्री चार्जर में 6 v, 12 V तथा 24 v विवा०बल और 3 A तथा 6A करंट प्रदान करने की व्यवस्था होती है। बैट्री चार्जर का मुख्य घटक है रेक्टिफायर। यह ए०सी० को डी०सी० में परिवर्तित करता है। कुछ वर्ष पहले टंगर तथा मरकरी आर्क रेक्टिफायर वाल्व प्रयोग किए जाते थे। आजकल अधिक करंट वहन क्षमता वाले सॉलिड स्टेट रेक्टिफायर या सिलिनियम रेक्टिफायर प्रयोग किए जाते हैं। इन्हें SCR (Silicon Controlled Rectifier) कहते हैं।

Back to top button