Answer for BLACK HEADS का इलाज

BLACK HEADS का इलाज
Black heads को दूर करने के लिए इलाज यह है कि skin को cleanser oily होने से बचायें। इसलिए Face को साबुन, पानी की जगह cleanser से साफ़ करें। इसके बाद भाप लेनी चाहिए। ये black heads remover से निकलने चाहिएं। यदि black heads सख्त हों और इस प्रकार न निकलें तो बोरिक एसिड को पानी में गर्म करके paste बनाकर इसके ऊपर लगायें। इससे ये नर्म हो जायेंगे और आसानी से निकल जायेंगे। ___Black heads remover से ही ठीक प्रैशर से निकालना चाहिए, नहीं तो दाग़ पड़ने का डर रहता है। Black head remover use करने से पहले sterilized करना चाहिए, नहीं तो इनफैक्शन का डर है। Black heads निकालने के बाद astringent का प्रयोग करें। अपनी खुराक में ताजे फल और सब्जियां शामिल करें। Fast food को कम कर लें।

WHITE HEADS क्या होते है
यह Sapies gland के खराब होने से हो जाते हैं। Sapies का matter skin के कई कारण होने से होता है। ये face के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं। ये dry type skin पर हो सकते हैं।
इसको ठीक रखने के लिए steam देनी बहुत ज़रूरी है। Finger tips के साथ massage करें और हर हफ्ते बाद pack लगायें। इसके साथ ये ठीक हो जाते हैं।

ACNE क्या होते है
यह Skin की problem common व trouble होती है। ये बहुत सारे देखने में पाये जाते हैं। ये 80% बालिग लड़कों और लड़कियों में पाए जाते हैं। Black heads, skin, dry skin सब इसके ही अन्दर आते हैं। Acne oil glands के ज़्यादा active होने से हो सकते हैं जो शरीर के harmones को change करता है या ज्यादा गर्मी के कारण हो सकता है।

इलाज
इसको दूर करने के लिए Antiacne soap को use करना चाहिए। इसमें chemical होते हैं, जो oil desolve करते हैं। Cell oil glands की activity को solve करते हैं। जो chemical acne soap में होते हैं, वे sulphur, alcohol, सैलीसिल्क आदि हैं।

Back to top button