Answer for Checks क्या होता है
आजकल चैकदार कपड़ों का बहुत रिवाज है। – चैकदार कपड़े टैरीकॉट, पॉपलीन, तथा पैंटों तक के कपड़ों में आते है।
(a) (Poplin & Terricot)- यह कपड़े कॉटन वायल, लोन से भारी तथा, कुछ मोटे होते हैं। शर्दैिग या फ्रॉकों को बनाने के काम में आते हैं। ये बड़े (Double) अर्ज में भी आते हैं तथा 90 cm तथा 85 cm तक के अर्ज में आते हैं। अनौपचारिक प्रयोग के बहुत से कपड़े इन चैकदार फैब्रिक से बनाए जाते हैं।
(b) पैंटों के चैकदार-यह फैब्रिक टैरीकॉट से भारी तथा मोटा होता है। चैकदार कपड़ा मोटा भी होता है। इससे पैंटों में क्रीस बनी रहती है। इसके अतिरिक्त इस चैकदार कपड़े से बच्चों की, स्त्रियों की स्कर्ट्स भी बनती हैं। इन स्कों के साथ प्लेन टॉप पहना हुआ बहुत सुन्दर लगता है। यह कपड़ा कई किस्मों में मिलता है।