Answer for Constant Current Method क्या होता है
इस विधि में चार्जिंग करंट का मान बैट्री की एम्पियर-घंटा क्षमता (AhC) के दसवें भाग के बराबर रखा जाता है। जब बैट्री में से गैस के बुलबुले निकलने लगते हैं तो चार्जिंग करंट का मान घटा कर प्रारम्भिक चार्जिंग करंट के मान का आधा कर दिया जाता है। सर्किट में एक रिहोस्टेट (rheostat) लगाया जाता है जो करंट का मान नियंत्रित करता है। सर्किट में चार्जिंग मान दर्शाने के लिए एक एम्पियर मीटर भी लगाया जाता हैं। चार्जिंग करंट का मान निर्धारित करने के लिए कार्बन फिलामैन्ट बल्ब प्रयोग किए जाते हैं