Answer for Constant Voltage Method क्या होता है
बैट्री चार्जिंग की इस विधि में चार्जिंग वोल्टेज का मान स्थिर रखा जाता है। इस कार्य के लिए डायनमो (dynamo) प्रयोग किया जाता है। डायनमों के e.m.f. का मान बैट्री के e.m.f. मान से अधिक होना चाहिए अन्यथा बैट्री चार्ज नहीं होगी। यदि बैट्रियों की संख्या एक से अधिक है तो उन्हें पैरेलल में जोड़कर चार्ज किया जाता है। इस विधि में प्रारम्भिक चार्जिंग करंट का मान अधिक होता है और जैसे-जैसे बैट्री चार्ज होती जाती है तो चार्जिंग करंट का मान भी घटता जाता है। पूरी चार्जिंग क्रिया काल में डायनमों का e.m.f. स्थिर रहता है और इसीलिए यह विधि, स्थिर वोल्टेज विधि कहलाती है।