Answer for Consumer Market Segmentation क्या होता है

निम्न चार ऐसे विशेष कारण हैं जिनके आधार पर उपभोक्ता मार्किट सेग्मेन्टेशन होती है
1. भौगोलिक विभाजन (Geographic Segmentation): भौगोलिक आधार पर विभाजन अर्थात जनसंख्या का घनत्व जिस स्थान पर जैसा होगा वहाँ उतनी ही अधिक मार्केट होती है। अधिक लोगों के आधार पर अधिक बाजार उपलब्ध होंगे और उसी के अनुसार बिक्री का आकार बड़ा होगा।

2. जनसांख्यिकीय विभाजन (Demographic Segmentation): यह विभाजन उम्र, लिंग, प्राचीनता की समझ, शिक्षित आर्थिक स्थिति तथा पारिवारिक स्तर जैसे तत्वों पर Area Demarkation के आधार पर वहाँ के लोगों की rउपलिखित गुणों के अनुसार होता है।

3. मनोवृत्तिपरक (Psychogaphic): लोगों के मनोवैज्ञानिक स्तर के आधार पर उनके जीवन यापन के ढंग के अनुसार ही मार्केट बनाए जाते हैं।

4. स्वभावजन्य विभाजन (Behavioural Segmentation): हर मार्केट का अपना एक व्यावहारिक स्तर वहाँ के लोगों के अनुसार ही बनता है। वहाँ के उपभोक्ता प्रायः किसी परिधान का कितना प्रयोग करते हैं या किस प्रकार ड्रैस किस प्रकार के स्टाइल में पसन्द करते हैं। कितनी कीमत का वे लोग पसन्द करते हैं और कितने दामों तक का खरीदने की क्षमता रखते हैं। कुछ लोग बड़े विशेष प्रकृति के होते हैं। वे केवल विशेष Brand को ही पहनते हैं। उन्हें उस Brand से हटाकर अपने Product पर लाकर उसकी खूबियाँ बताकर ऐसे उपभोक्ताओं को मोड़ना कोई आसान काम नहीं है, और अगर एक बार वे अडिग उपभोक्ता अपना Trend बदल लें तो यह एक बहुत बड़ा परिवर्तन होगा। विशेष पसन्द (Particular Choice) वाले को, जो कभी अन्य वस्तु न खरीदता हो, उसे उसी प्रकार का मार्किट उसके रिहायशी इलाके के आसपास होना जरूरी है और उसके प्रतिस्पर्धी का शो रूम भी उसके साथ ही हो तब यह काम सरलता से हो सकता है। और वह Particular customer भी अपना बैंड छोड़कर दूसरे Brand को खरीदना शुरू कर सकता है मगर अथक परिश्रम के उपरान्त।

Back to top button