Answer for Flat Collar क्या होता है
ये collar bodice block को बिछा कर जैसा गले का आकार होता है वैसे निशान लगाते हैं और उसी के सहारे collar के बाहर की चौड़ाई निश्चित करते हैं। इसलिए इसको Flat Collar कहते हैं। यह प्राय: अम्ब्रेला फ्रॉक, कोट फ्रॉक पर अच्छा लगता है। ये गले के साथ flat होकर बैठता है और इसमें कई डिज़ाइन बनाए जाते हैं। जैसे कि square, नेवी (Navy) कॉलर, चौरस, गोल आदि। ये देखने में बहुत सुन्दर लगता है।