Answer for Foundation करते समय किन -किन बातो का ध्यान रखे
Foundation करते समय किन -किन बातो का ध्यान रखे
1. Face को पहले Cleansing Milk से साफ़ करें।
2. यदि आपकी Skin Dry या Normal है तो आपको Nourshing Cream का प्रयोग करना चाहिए। इससे Skin को थोड़ी Oilness मिल जाती है।
3. यदि Skin Oily है तो Foundation से पहले Astringent से चेहरे को साफ़ करें।
4. किसी भी प्रकार का Foundation प्रयोग करते समय उसमें थोड़ा-सा पानी या Rose Water या Cream Mix कर चेहरे पर लगाएं।
5. Face पर यदि ज्यादा Foundation लग जाये तो Tissue Paper से साफ़ करें।
6. Foundation हाथों पर लगायें या Spouch से लगाने की दिशा हमेशा ऊपर की तरफ होनी चाहिए।
7. यह भी ध्यान रहे कि Face के साथ-साथ Foundation Neck और Ear तथा Back Side पर ज़रूर प्रयोग करें।
Rose का प्रयोग कहा किया जाता है
इसका प्रयोग केवल Cheeks को प्राकृतिक लाली देने का ही नहीं बल्कि Face को निखारने के लिए किया जाता है। इसको Chin, Forehead, Nose के ऊपरी हिस्से पर लगाकर अच्छी प्रकार Mix करें। इस प्रकार आपकी Skin ज्यादा स्वस्थ दिखाई देगी। Rose का Colour lipstick से मिलता-जुलता होना चाहिए। Rose इस प्रकार से लगाएं कि यह एकदम Natural लगे।