Answer for HAIR STYLE क्या होती है
ब्रश कैसे करें
Brush ऊपर की तरफ करना चाहिए। जिस तरह घड़ी की सूईयां चलती हैं, उसी तरह सारे सिर के ऊपर brush करें। सिर के ऊपर side की movement ऊपर से बाहर की तरफ होनी चाहिए। इस तरह बालों को पीछे से brush करना आसान हो जाता है।
फायदे
बालों की growth इस तरह है कि oil glands से निकलता तेल एकदम जड़ में अपने आप नहीं पहुंच सकता। आम तौर पर बाल की जड़ का तल फटा होता है क्योंकि तेल वहां तक नहीं पहुंचता। Brushing तेल को वहां तक पहुंचाने में मदद करती है। रोज़ाना Brushing करने से बालों में चमक आ जाती है। बाल healthy और सुंदर हो जाते हैं।
सावधानी
1. जब कभी भी अपने बालों पर Lighting treatment की हों तो brush न करें।
2. जब scalp में irritation हो तो brushing न करें।
3. यदि बाल गीले हों तो भी brush न करें। इससे सिर में घाव हो जाते हैं। यदि बालों में कंघी करनी है तो बालों के ends पर करें और hair root की तरफ बढ़ें।
4. बालों को धूप में न सुखाएं। इस तरह बाल bleach हो जाते हैं और जड़ें कमज़ोर हो जाती हैं।
5. किसी की कंघी या brush न बरतें। Brush और comb को साफ़ रखें। इनको उपयोग के बाद sterilized कर लें। Sterilized करने से पहले सिर पर न बरतें।
6. रात को सोने से पहले brushing करें। एक दिन में दो बार brush करना चाहिए।
7. Dry बालों को 4-5 मिनट तक brush करें, परंतु oily बालों के लिए यह 1 से 2 मिनट तक काफी है।