Answer for HAIR STYLE क्या होती है
HAIR STYLE क्या होती है
Cosmetodology को बालों को सजाने बारे पूरी जानकारी होनी चाहिए, जो कि फैशन के अनुसार अपने आप को ढाल सके और यह समझ सके कि कौन-सा Hair Style कौन-से ग्राहक को अच्छा लगेगा। वह हरेक को discuss करे और उसके कई Hair style भी बन सकते हैं। Hair dresser के ग़लत चुनाव से client cartoon भी बन सकता है। इसलिए Hair style बनाते समय client के face को hair dresser अपनी योग्यता से देखे कि कौन-से face के ऊपर उसके style से उसके face का निखार ज़्यादा होगा। कई client बहुत चुस्त होते हैं। वे काम करने के अंदाज़ से hair dresser की योग्यता को पहचान लेते हैं। एक सूझवान और चुस्त । Hair dresser कंघी और brush का इस प्रकार उपयोग करता है कि देखने वाला समझ सके कि उसकी योग्यता कितनी है।
PROCEDURE OF BACK COMBING क्या होते है
बालों को ठीक प्रकार से कंघी करें। अब यह सोचें कि कितने सिर के हिस्से में कंघी करनी है। बाकी बालों को इकट्ठे करके सभी बालों को रबड़ बैंड लगा दें। जहां से Back Combing करनी है वहां थोड़े से बाल कंघी द्वारा ऊपर उठा लें और सिर की scalp की तरफ बाल पूरी तरह कंघी करें। इस प्रकार थोड़े-थोड़े बालों को Back combing करें। अब उनको सीधी तरफ उलटा कर ऊपर के बालों को हल्की कंघी करें। इस प्रकार बाल साफ़ हो जायेंगे। अब बालों को पफ़ की तरह वनाते हैं। style बनाने के लिए बाल सैट करें।
फेशियल के अनुसार हेयर स्टाइलकैसे करे
SHAPE Face की बनावट उसकी हड्डियों के तथ्यों पर निर्भर करती है। इसलिए इसका एक ब्यूटीशियन को पूरा ज्ञान होना चाहिए। यदि face बारे पूरी जानकारी होगी तो ही ठीक Hair style बनाया जायेगा। इसलिए उसको यह देखना चाहिए कि face कितनी प्रकार के होते हैं और उन पर किस प्रकार के Hair style जंचते हैं।