Answer for Layout of Pattern on Fabric क्या होते है
फैब्रिक को अर्ज में लपेट करके फिर उस पर पैटर्न बिछाकर रखें। इसी को ले आउट करना कहते हैं। ले आऊट करते समय यह ध्यान रखें कि कपड़े का warp व weft कौन सा है। कपड़े का संजाफ या किनारा (Selvedge) किधर है। उसके अनुसार पैटर्न के संभागों (पार्ट्स) में जो लम्बाई की दिशा है उसे ‘सेल्वेज’ (selvedge) के साथ रखें तथा चौड़ाई वाले भागों को कपड़े के अर्ज में स्थान दें। कपड़ा व्यर्थ (waste) नहीं होना चाहिए। हर एक पार्ट को एक दूसरे से सटाकर दिशा (Direction) का ध्यान रखते हुए ही फैब्रिक पर बिछाना चाहिए। यदि गारमैंट की संख्या अधिक हो तो फैब्रिक की परतें (Layers) लगाएं और पैटर्न को एक पतले कपड़े पर ठीक के बिछाकर ले आउट कर लें और तब उस पतले कपड़े को चॉक के द्वारा मुख्य (main) या वास्तविक फैब्रिक पर बिछाकर सारे निशान उतार लें। इस प्रकार सही कपड़ा,उसका ड्राफ्ट, उसका पैटर्न, लेआऊट सब बन जाते हैं।