Answer for LONG FACE क्या होते है

LONG FACE क्या होते है
इसके लिए बाल बढ़ाकर style बनाना चाहिए। side के कानों की तरफ से fullness दी जाये ताकि face की चौड़ाई दिखे।

DIAMOND FACE क्या होते है
Cheek bone को कम करने के लिए Jawline के किनारों और माथे के आस-पास का ध्यान रखें। बालों को cheek bone के नज़दीक रखें ताकि centre की चौड़ाई कम दिखे। यदि गर्दन बहुत छोटी हो तो बालों को गर्दन से ऊपर उठायें ताकि गर्दन लंबी लगे। Backside से बाल loose न करें। इन सभी बातों का ख़ास ध्यान रखें, ताकि client की पर्सनैलिटी में बढ़ोतरी हो सके और उसकी सुंदरता कई गुणा बढ़ जाएगी।

ROLLERS क्या होते है
Roller लड़कियों के सबसे अच्छे मित्र होते हैं। ये बालों को curly और straight करते हैं। इनके प्रयोग से flexible और Permanent style बनाये जाते हैं जो कि Modern body के लिए सुंदर दिखावट के लिए होते हैं। आजकल Market में कई प्रकार के Rollers मिलते हैं।

Back to top button