Answer for Manicure and pedicure की विधि
Manicure and pedicure की विधि
1. यदि व्यक्ति सीधे हाथ से काम करता है तो बायें हाथ की छोटी उंगली से काम शुरू करना चाहिए। पहले हाथों में लगी पुरानी nail polish उतार दें। Cotton का एक पीस लेकर nail polish remover में dip करें और हरेक उंगली से nail polish उतारें। परन्तु skin पर रंग नहीं लगना चाहिए। इस बात का ध्यान रहे कि यदि polish dark है और इस पर कई कोट लगे हों तो प्रत्येक उंगली के लिए fresh cotton का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि nail अच्छी प्रकार साफ़ हो जायें। यदि उसी cotton से सभी साफ़ किये जायें तो पूरी तरह nails साफ़ नहीं होंगे।
2. अब Emerycoat से nail की shape ठीक करनी चाहिए। अब उसी तरह छोटी उंगली से शुरू करके जो व्यक्ति बायें हाथ से काम करते है तो दायें हाथ से file करना चाहिए। इसी प्रकार दूसरा हाथ साबुन वाले पानी में डाल कर रखें ताकि हाथ नर्म हो जाये। जिस हाथ से ज्यादा काम करते हो उसको ज्यादा देर पानी में रखें। हमेशा file centre से नीचे की ओर करना चाहिए। कभी भी पीछे से side की तरफ filler नहीं करना चाहिए। इससे nail के टूटने का डर रहता है। nail की shape बहुत नुकीली और तीखी नहीं होनी चाहिए।
3. Nail की oval shape सबसे उत्तम है। Nail की shape बनानी है तो साबुन वाले पानी में nail को soap करें। अब पहले हाथ को पानी में से निकालकर दूसरे हाथ को soap करें और shape बनाएं।
4. Hand and body lotion से हाथों की मालिश करनी चाहिए। Finger की movement ऊपर से नीचे, की ओर होनी चाहिए। Nails की मसाज अंगूठे से होनी चाहिए। Friction and straching करने के बाद उंगलियों के nails को soapy water से अच्छी प्रकार साफ़ करें। इसके ऊपर cotton लपेट कर उंगलियों को soapy water में dip करें और फिर साफ़ करें।
5. अब साफ़ तौलिए से nails को सुखाएं और फिर cold cream लगाकर nails के cuticle रगड़ें। फिार cuticle pushes से सभी ओर से push करें। यदि कोई cuticle बढ़ा है तो उसको cutter से काटमा चाहिए। अब दूसरे हाथ को पानी में से निकालें और इसी प्रकार ही movement करते रहें।
6. Nail greasy नहीं होने चाहिएं क्योंकि greasy nails के ऊपर nail polish ठीक नहीं रहती और . . nail चमकते नहीं।
7. फिर गर्म पानी से भाप दें। सबसे last में nail polish लगाएं।
8. Nail polish लगाने से पहले base coat लगाएं।