Answer for OVAL FACE क्या होते है

OVAL FACE क्या होते है
इस प्रकार के चेहरे को Perfect face कहते हैं। इसके ऊपर सभी style बना सकते हैं क्योंकि इस face की shape बदलने की ज़रूरत नहीं होती।

ROUND FACE क्या होते है
Face की गोलाई कम करने के लिए Side Parting करके माथे के बालों को उठाकर बाल बनाने चाहिएं। इससे face लंबा दिखेगा। साइड पर कोई भी Fullness नहीं होनी चाहिए।

SQUARE FACE क्या होते है
Square face के ऊपर Tearduck तक बाल बनाने चाहिएं। यदि client लंबाई तक बाल बनायेगा तो बालों को आंखों के किनारे तक ले जायें। यदि बालों को पीछे बांधना हो तो पीछे रबड़ बैंड लगा कर कानों के पास कुंडल बना दें। बालों को दोनों side से उठायें। एक side से न उठायें। इससे face लम्बा दिखेगा।

HEART FACE SHAPE क्या होते है
इस प्रकार के Face को Oval बनाने के लिए बालों को सिर के ऊपर की तरफ से प्लेन रखें। अब Side Parting की सहायता से. कुंडल बनायें।

LONG FACE क्या होते है
इसके लिए बाल बढ़ाकर style बनाना चाहिए। side के कानों की तरफ से fullness दी जाये ताकि । की चौड़ाई दिखे।

DIAMOND FACE क्या होते है
Cheek bone को कम करने के लिए Jawline के किनारों और माथे के आस-पास का ध्यान रखें। बालों को cheek bone के नज़दीक रखें ताकि centre की चौड़ाई कम दिखे। यदि गर्दन बहुत छोटी हो तो बालों को गर्दन से ऊपर उठायें ताकि गर्दन लंबी लगे। Backside से बाल loose न करें। इन सभी बातों का ख़ास ध्यान रखें, ताकि client की पर्सनैलिटी में बढ़ोतरी हो सके और उसकी सुंदरता कई गुणा बढ़ जाएगी।

Back to top button