Answer for Parallel Group क्या होता है
एक सैल की अपेक्ष अधिक एम्पियर की करंट अथवा अधिक समय तक करंट प्राप्त करने के लिए सैलों को पैरेलल में जोड़ा जाता है। इस विधि में सभी सैलों के (+) सिरे एक ओर तथा (-) सि दूसरी ओर जोड़ दिये जाते हैं। इस समूह में बैट्री का कुल वि.वा.ब. वही रहता है जो कि एक सैल का होता है। बैट का कुल आन्तरिक रेसिस्टेंस, एक सैल के आन्तरिक रेसिस्टेंस की अपेक्षा घट जाता है।