Answer for Product Publicity क्या होता है
इसी सबको देखकर निर्णय लेकर अपने उत्पाद का प्रचार माध्यम चुनना आसान हो जाता है। कम खर्च में अधिक जानकारी-कम से कम शब्दों में Product .का प्रचार, उसके गुण व खूबियाँ बताना तथा साथ ही साथ उत्पाद के सेम्पल को भी यहाँ वहाँ भिजवा कर लगवाना जिससे कि अपने Product की रूपरेखा क्रेताओं के सम्मुख आ जाती है, इससे शीघ्र ही बिक्री भी बढ़ती है। दूसरा तरीका एक दूसरे से कहकर प्रचार, जिसमें कहने वालों की चेन भी बन जाती है। सैम्पल के विषय में बताने से भी शीघ्र ही जानकारी बढ़ती है। समय-समय पर प्रचार माध्यम से अपने पुराने ग्राहकों को अवगत कराते रहने से भी वे आते रहते हैं। उनको भी लगेगा कि हमारी पुरानी कम्पनी अभी भी कार्यरत है। संक्षेप में यह कहना लाभप्रद होगा कि प्रचार माध्यम द्वारा उपभोक्ताओं से सीधा सम्बन्ध स्थापित किया जा सकता है और अपने व्यापार पर निगाह रख सकते हैं। प्रचार माध्यमों पर भी जानकारी रखने से यह जान सकते हैं कि कौन सा माध्यम अपने व्यापार के लिए अधिक लाभदायक व सुविधाजनक है। यह रिसर्च अथवा खोज दोनों तरीकों से व्यापार में सहायता करते हैं, एक तो व्यापार में पैर जमें रहे और दूसरा व्यापार में अधिक से अधिक लाभ कमाना।