Answer for ROLLERS को बालो में कब तक रखना चाहिए
ROLLERS को बालो में कब तक रखना चाहिए
Rollers तब तक नहीं उतारने चाहिएं जब तक पूरी तरह से सूख न जाएं। यदि इनको जल्दी उतार दोगे तो बालों की setting खराब हो जायेगी। इस प्रकार बालों का style ठीक नहीं होगा। Rollers band ठीक और धीरे-धीरे उतारना चाहिए। बालों को brush ठीक और धीरे-धीरे करें। अच्छे rollers setting से अच्छा result और अच्छा style बनता है।
1. एक roller में अधिक बाल नहीं लेने चाहिएं।
2. बालों की Parting, tail comb से करें और ध्यान से roller पर लपेटें। अधिक tight न करें और सुइयों से roller attach करें।
3. बालों की Layer को सिर सीधा रख कर पकड़ें और rollers में बाल पकड़ते समय बालों को जड़ . से न खींचें।
4. बालों के ends को setting lotion से गीला करना चाहिए और सफ़ाई से हर बाल को roller में लपेटें।
5. Roller setting centre front से करें और प्रत्येक roller को प्रत्येक से pin up करें।
6. पहले सिर के ऊपर से पीछे की ओर, फिर side और back से ऊपर की ओर setting करें। .
7. Setting विधिपूर्वक और neat होनी चाहिए।